हाजीपुर-पटना एनएच 22 पर औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक लाइन होटल पर गुरुवार की शाम में अपरा’धियों ने ताब’ड़तोड़ गो’लीबारी की। इस घ’टना में खाना खाने आए एक परिवार के ड्राइवर की मौ’त हो गई, वहीं होटल मालिक के भाई गं’भीर स्थि’ति में पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसने भी द’म तो’ड़ दिया। घ’टना के संबंध में शहर के पटेल नगर के रहने वाले और एयरफोर्स में काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि परिवार के सहित खाना खाने पान हाट के पास स्थित लाइन होटल बसंत विहार में पहुंचे थे। अभी खाना का ऑर्डर हुआ ही था कि अचानक फा’यरिंग शुरू हो गई। इस गो’लीबारी में उनके ड्राइवर और काउंटर पर बैठे होटल मालिक के भाई को गो’ली लगी। घ’टना की सूचना पर औद्योगिक थानाध्यक्ष आ’नन-फा’नन में घट’नास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़’ताल में जुट गए। सूचना पर सदर एसडीपीओ पहले सदर अस्पताल फिर घट’नास्थल पर पहुंचे।
लाइन होटल पर गो’लीबारी में एक की मौ’त और होटल मालिक के भाई के घाय’ल होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और आक्रो’शित लोगों ने एनएच को जा’म कर दिया। सदर एसडीपीओ घट’नास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया। आक्रो’शित अपरा’धियों की जल्द से जल्द पहचान और उनकी गिर’फ्तारी की मांग पर अ’ड़े हुए थे। इसी दौरान एसपी भी भारी पुलिस बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंच गए। लोगों को समझाने के बाद लोग शांत हुए और लगभग एक घंटे के बाद लोगों ने जा’म खोला। जिसके बाद एनएच पर यातायात प्रारंभ हुआ। घट’ना के कारणों के बारे में अभी कोई भी कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
घ’टना के संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि कई लोगों द्वारा अपरा’धियों के बारे में कई तरह की बात बताई जा रही है। कुछ लोगों द्वारा एक बाइक पर दो अपरा’धियों के पहुंचने की, तो कुछ लोगों द्वारा चार बाइक पर चार अपरा’धियों के साथ एक कार में कुछ अप’राधियों के होने की बात बताई जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खं’गाला जा रहा है। अपरा’धियों की पहचान और उनकी गिर’फ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया गया हैं। बताया कि घा’यल होटल मालिक के भाई का इलाज पटना के निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है।
हाजीपुर एसपी रात को सदर अस्पताल पहुंचे और वहां पर मृ’त युवक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने कहा कि जल्द ही अपरा’धियों की गिरफ़्तारी की जाये। इस दौरान परिजनों ने पी’ड़ित परिवार को मुआ’वजे की मांग की तो एसपी ने सरकारी प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया।

हाजीपुर-पटना एनएच स्थित एक लाइन होटल पर गो’लीबारी, दो की मौ’त
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
Be First to Comment