Press "Enter" to skip to content

हिजाब वि’वाद पर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जानें…….

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार हिजाब के मामले में अपनी राय जाहिर की हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि ये सब बेकार की बात हैं। सबकी अपनी-अपनी मान्यता, सबका अपना ढंग हैं। इस मामले पर बोलने का कोई औचित्य ही नहीं हैं।

Cm nitish kumar on hijab controversy first time said it is not any issue no  need to have discussion on it nodmk8 - हिजाब विवाद पर CM नीतीश ने तोड़ी  चुप्पी, कहा-

जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उन्‍होंने राजनीति में परिवारवाद को लेकर लालू परिवार पर हम’ला भी बोला। पीएम मोदी द्वारा असली समाजवादी बताए जाने से खुश नीतीश ने कहा कि यह उनकी कृपा है कि उन्होंने यह बात बोल दी। उन्‍होंने कहा कि राजनीति में परिवारवाद से समाजवाद को ख’तरा है। हम लोग परिवारवाद में नहीं हैं। हम तो सब दिन कहते हैं कि पूरा बिहार एक परिवार है। वहीं कुछ लोग अपने घर के परिवार को ही परिवार कहते हैं। उसी परिवारवाद पर रहते हैं। ऐसे में समाजवाद खत्म हो जाता है।ख़बरों के मुताबिक, सीएम ने आगे कहा कि हम सब लोग लोहिया जी के ही शिष्य हैं। समाजवाद का निर्माण उन्होंने ही किया और उसे चलाया। हम लोग छात्र जीवन से समाजवाद में हैं। समाजवाद से उसी समय से प्रभावित हैं। सीएम ने बिना नाम लिये विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों को समाजवाद से मतलब नहीं है, परिवारवाद से मतलब है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *