Press "Enter" to skip to content

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित, आईसीयू में भर्ती

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में आम जनता से लेकर टीवी जगत के कई कलाकार भी संक्रमित पाए गए हैं।

This intersection of Indore will be named Lata Mangeshkar Special connection with city mpsn | सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा इंदौर के इस चौराहे का नाम! शहर से

मिली जानकारी के मुताबित, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं।ख़बरों के अनुसार, लता मंगेशकर की भांजी रचना ने इस बात की पुष्टि की हैं। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि दीदी के लिए वे दुआएं करें। रचना ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘वह अभी ठीक हैं। उनकी उम्र को देखते हुए एहतियात बरता गया है और आईसीयू में रखा गया है। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और दीदी के लिए दुआएं करिए।‘बता दें, इससे पहले नवंबर 2019 में लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें छाती में वायरल संक्रमण हो गया था जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गायिका संक्रमण से ठीक होकर घर लौट गयी थी।

Share This Article
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *