बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में शुक्रवार को समाज सुधर अभियान के तहत शरा’बबंदी के लिए लोगों को जागरूक कर धं’धेबाजों को अपनी बातों से चेताया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि श’राब बनाओगे, बेचोगे व पिलाओगे तो बचोगे नहीं। जेल जाओगे। सजा होगी। गोपालगंज जिले में ही जह’रीली श’राब बनाकर बेचने वाले नौ लोगों को फां’सी की सजा हुई है।सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को स्थानीय मिंज स्टेडियम में समाज सुधार अभियान के तहत अपने संबोधन में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शरा’बबंदी के बाद माहौल बदला है। लेकिन, समाज में गड़बड़ करने वाले कुछ लोग हैं। ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटने में लगा है।
आगे यह भी कहा कि बापू कहते थे कि श’राब पैसे तो छीन ही लेती है, बुद्धि भी हर लेती है। श’राब पीने वाला है’वान हो जाता है। उन्होंने जीविका समूह की सारण प्रमंडल की दीदियों से श’राब के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाने का आह्वान किया। कहा कि समाज में बाल विवाह अभि’शाप है। इससे बीमार बच्चे पैदा लेते हैं। इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए समाज को जागृत करें।
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि दहे’ज प्रथा के खिलाफ भी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ‘हमने शादी में दहेज नहीं लिया है’ लिखा हुआ निमंत्रण पत्र मिलने पर ही शादी में जाएं।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम को जिले के प्रभारी व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,मद्य निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार,खनन व भूतत्व मंत्री जनक राम,पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सारण प्रमंडल के विधायक,सांसद व विधान परिषद के अलावे जीविका दीदियां व विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे।

समाज सुधार अभियान के तहत,. सीएम ने श’राब धं’धेबाजों को चेताया
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
Be First to Comment