प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देशवासियों के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए सम्बोधन किया। यह उनका 83वां एपिसोड था। जिसमे उन्होने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना अभी गया नहीं हैं, सावधान रहने की जरूरत हैं। पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा की हमारे देश में अनेक राज्य हैं, अनेक क्षेत्र है जहां के लोगों ने अपनी प्राकृतिक विरासत के रंगों को संजोकर रखा है। इन लोगों ने प्रकृति के साथ मिलकर रहने की जीवनशैली आज भी जीवित रखी है। ये हम सबके लिए भी प्रेरणा है।
पीएम ने आगे कहा कि वीरता केवल युद्ध के मैदान में ही दिखाई जाए ऐसा ज़रूरी नहीं होता। जब विरता का विस्तार होता है तो हर क्षेत्र में अनेकों कार्य सिद्ध होने लगते हैं।देश-भर में आम लोग हों या सरकारें, पंचायत से लेकर संसद तक, अमृत महोत्सव की गूंज है और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चला आ रहा हैं।
इससे पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था। इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्य को सुचारु रूप से कारगर बनाने के लिए जोर दिया था। पीएम ने इस बात पर भी प्रकाश डाला था कि भारत दुनिया के पहले देशों में से एक है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांवों में जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है।
Be First to Comment