मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी विष्णु प्रसाद गुप्ता की पुण्यतिथि शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस मौके पर शहर के माड़ीपुर में स्थापित विष्णु प्रसाद गुप्ता की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
श्री गुप्ता की पुण्यतिथि के मौके पर पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य लाभ और शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए, साइकिल चलाओ अभियान भी शुरू किया गया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए लोगों से बाइक की जगह साइकिल से चलने की अपील की। मोबाइल फोन का भी कम से कम उपयोग करने की बात कही।
इससे पहले सभा का उद्घाटन केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर भगवान लाल सहनी ने किया। श्री सहनी ने विष्णु प्रसाद गुप्ता को स्वतंत्रता संग्राम का अग्रणी योद्धा बताया। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि श्री गुप्ता मुजफ्फरपुर में हमेशा याद किये जाते रहेंगे।
पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और अपने सामाजिक जीवन के लिए श्री गुप्ता हमेशा याद किये जाते रहेंगे। सभा का संचालन साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता मो. इक्बाल शमी भी मौजूद थे।
Be First to Comment