पटना में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े 45 लाख रुपए लूट की वारादात को अंजाम दिया। अपराधियों ने बिहार सरकार की पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से रुपए लूटे हैं। लूट की यह वारदात अटल पथ पर हुई है।
घटना की सूचना पर पाटलिपुत्रा थाना समेत पटना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर सवा तीन बजे असिस्टेंट मैनेजर संजीव सिंह अपने एक साथी के साथ 45 लाख रुपए पूर्व मंत्री के न्यू पाटलिपुत्रा स्थित घर से लेकर कार से चला था। उसे आर ब्लॉक स्थित सोन भवन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में रुपए जमा करने थे।
कार में संजीव के साथ उसका एक साथी स्टाफ और ड्राइवर चंदन शर्मा कुल तीन लोग सवार थे। वे जैसे ही अटल पथ पर उदय चौक के पास पहुंचे कि एक बाइक अचानक से ड्राइवर के साइड सट गई। इसके बाद बाइक सवार ने गाड़ी में स्क्रेच लगने की बात कह जबरन कार को रूकवा दिया और बहस करने लगा।
इसी बीच दो बाइकों से चार और अपराधी वहां पहुंच गये। सभी ने मिलकर कार को घर लिया और पिस्टल निकाल ली। इसके बाद कैश से भरा झोला छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर ड्राइवर और संजीव को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद पिस्टल का डर दिखाकर कैश वाला झोला लूटकर फरार हो गए। सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीश राहुल ने इस वारदात की पुष्टि की है। हालांकि, लूट की राशि वह 41 लाख रुपये बता रहे हैं।
Be First to Comment