पटना : राजधानी पटना में लूट और हत्या की एक घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गयी है। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। एक तरह से इसे रिश्तों का खून भी कहा जा सकता है। घटना ही कुछ ऐसी है।
घटना छठ महापर्व के खरना के दिन की है। पटना के मनेर इलाके के रेवा लीला टोला में डकैती और गृहस्वामी की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक उदय कुमार उर्फ उदय चौहान की बहू सुमित्रा देवी के भाई राहुल कुमार समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य फरार है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट के 96 हजार रुपये नगदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात भी बरामद कर लिये हैं। पकड़े गए अपराधियों में सुमित्रा देवी का भाई राहुल कुमार, बांस घाट मंदिर निवासी मोहन मिश्रा और रूपसपुर के पाटलिपुत्र नहर निवासी मंगल कुमार व चंदन कुमार शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, सुमित्रा के भाई राहुल ने ही अपने साथियों के साथ बहन के घर डकैती डाली थी। बहन के घर आने-जाने व बातचीत के दौरान भाई को पता चल गया था कि बहन के घर में अच्छी खासी रकम है और पैसे घर में ही रखे हैं। इसके बाद राहुल ने अपने साथियों के साथ ही बहन के घर में डकैती डाल दी।
एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि डकैती की यह वारदात खरना की रात को हुई थी। इस दौरान गृहस्वामी उदय कुमार उर्फ उदय चौहान ने राहुल को पहचान लिया था। इसके बाद पकड़े जाने के डर से राहुल ने पैर छूने के बहाने उदय कुमार का पैर पकड़ लिया और उसके दोस्त राजू ने गला और तकिया से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश घर से जेवरात व नगदी लूटकर भाग गए।
लूट और हत्या की इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। एएसपी ने बताया कि लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई। अनुसंधानकर्ताओं में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, पीएसआई धर्मेंद्र कुमार, सिपाही अनुज कुमार और सुरेश कुमार शामिल थे।
जांच के दौरान जिस घर में गृहस्वामी की हत्या की गई थी, वहां एक रूमाल और चाबी का गुच्छा पड़ा मिला। बहू ने रूमाल और चाबी अपने भाई राहुल कुमार की बतायी। लुटेरों तक पहुंचने में पुलिस के लिए यह सुराग अहम रहा। पुलिस ने शक के आधार पर जब राहुल को पकड़ा और सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।
एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वारदात के बाद किसी को शक न हो, इसके लिए राहुल अपने पाटलिपुत्र आवास में ही छिपा था। उसका एक मकान रूपसपुर में भी है। छापेमारी के दौरान राहुल कुमार के ही पाटलिपुत्र आवास से लूटी गई 96 हजार रुपये नगदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात बरामद हुआ।
Be First to Comment