मुजफ्फरपुर : इस साल दो नवंबर को धनतेरस है। जिले के अधिकतर बाजार इसके लिए तैयार हो रहे हैं। दुकानें सजायी जा रही हैं। बर्तन और आभूषण दुकानों की रौनक कुछ अलग ही है।
दुकानदार इस धनतेरस पर ठप पड़े व्यवसाय में फिर से तेजी आने की आस लगाये हैं। उन्हें उम्मीद है कि धनतेरस पर बाजार में अच्छा व्यवसाय होगा। इसको लेकर व्यवसायियों ने अच्छी खासी तैयारी कर रखी है।
शहर के इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में भी इसकी अच्छी खासी तैयारी है। स्थिति यह है कि यहां पर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अन्य चीजों की एडवांस बुकिंग की जा रही है। लोगोंे में भी इसके प्रति अच्छी-खासी रूचि देखी जा रही है।
इधर, वाहनों के शोरूम में भी धनतेरस की अच्छी खासी तैयारी है। अधिकतर शोरूम में वाहन बुक किये जा रहे हैं। बाइक बाजार में तो वाहनों की कमी भी दिखने लगी है। अब मनपसंद वाहनों के लिए खरीदार कभी इस शोरूम तो कभी उस शोरूम के चक्कर लगा रहे हैं।
कमोबेश कार बाजार का भी यही हाल है। हालांकि, यहां अभी वाहनों की ऐसी मांग नहीं है। लेकिन, वाहनों की बुकिंग यहां पर भी जारी है। अधिकतर कार शोरूम में इन दिनों काफी चहल-पहल देखी जा रही है। इससे वाहन बाजार के व्यवसायियों की भी पौ बारह है।
इन सबके इतर मंदिरों में भी धनतेरस की तैयारी जोरों पर है। इस मौके पर दो साल से बंद पड़े मंदिरों में रौनक लौटने लगी है। फूलों के साथ बिजली के बल्बों मंदिरों को सजाकर उनको जगमग करने की तैयारी है। इसको लेकर सभी मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है। खासकर लक्ष्मी चौक स्थित लक्ष्मी-गणेश मंदिर में धनतेरस के दिन से ही पूजापाठ का दौर शुरू हो जाएगा। धनतेरस की शाम में भी यहां विशेष पूजा-अर्चना होगी। वहीं, दीपावली के दिन यहां तीन क्विंटल लड्डू का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की जाएगी।
इसी तरह बाबा गरीबनाथ मंदिर, देवी मंदिर, गोलारोड स्थित दुर्गा स्थान मंदिर भी रौशनी से जगमग करेगा। ब्रह्मपुरा चौक स्थित मंदिर में भी विशेष तैयारी की गयी है। यहां पर धनतेरस और दीपावली दिनों दिन विशेष पूजा की तैयारी है। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी अलग- अलग अंदाज में तैयारी की जा रही है।
Be First to Comment