छपरा : सीएसपी संचालक से 40 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट की रकम में से 18 लाख 28 हजार 500 रुपये बरामद भी कर लिया है।
सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लूट की घटना के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इसके बाद टीम ने जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया। दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लुटे गए रुपयों में से 18 लाख 28,500 रुपये बरामद कर लिये गये।
एसपी की माने तो तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले सभी पांच अपराधियों की पहचान कर ली गई। इसके बाद छापेमारी के दौरान रुपये बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक, देसी कट्टा और पांच गोलियां भी बरामद की गयीं।
लूट कांड में शामिल गिरफ्तार भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी मुंद्रिका राय के पुत्र आशु राय की निशानदेही पर 6 लाख रुपये और शैलेश पाठक के घर से भी छह लाख रुपये बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अन्य अपराधी के घर से 28,500 रुपये बरामद हुए, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। खरीदाहा गांव निवासी अपराधी सोनू पांडेय के घर से छह लाख रुपये, बाइक और देसी कट्टे के साथ पांच गोलियां बरामद की गयी हैं।
आर्म्स बरामदगी मामले में सोनू के पिता चंदेश्वर पांडे को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई शेष राशि को बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है।
Be First to Comment