छपरा : जिले में पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा रोकी गई गाड़ियों के चालकों ने प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध हंगामा खड़ा कर दिया है। चालकों की माने तो प्रशासन की तरफ से उनके लिए दोयम दर्जे से भी खराब व्यवस्था की गई है।
चालकों ने आरोप लगाया कि उनके लिए पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करायी जा रही है। चालकों का आरोप था कि उन्हें भोजन करने के लिए सौ रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है। बार बार शिकायत के बावजूद जब उनकी नही सुनी जा रही है।
इसके बाद गुस्साये चालकों ने गोलबंद होकर प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है। हालांकि ड्राइवरों की नाराजगी को देखते हुए कोई पदाधिकारी मौके की नजाकत को भांप मौके पर नहीं पहुंचा।
इस दौरान हंगामे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था में सुधार का आश्वासन देकर सबको शांत कराया। जानकारी हो कि सारण जिले में 29 सितंबर के दिन मांझी प्रखंड में पंचायती चुनाव का मतदान होना है, जिसकी तैयारी में प्रशासन लगा हुआ है।
Be First to Comment