वैशाली : गोरौल प्रखंड की कटरमाला पंचायत के आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलवर घाट में कला उत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस दौरान विद्यालय में लोकगीत, लोकनृत्य, चित्रकला और मूर्तिकला के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार शरण ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह ने किया।
प्रस्तुति के दौरान बच्चों की वेश-भूषा और भाषा-शैली पर ध्यान रखा गया। लोक नृत्य में भाग लेने वालों में सुहानी राज, जिज्ञासा कुमारी और जिज्ञासा कुमारी, लोकगीत में पुष्पा कुमारी, दीपा कुमारी, शाहजहां खातून, नेहा कुमारी और खुशी गुप्ता, मूर्तिकला में निशा कुमारी, चित्रकला में अन्नु कुमारी, ईशा कुमारी, काजल साव, आंचल कुमारी, नेहा कुमारी आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
लोक नृत्य में सुहानी राज को प्रथम, जिज्ञासा कुमारी को द्वितीय और सुहानी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मूर्ति कला में निशा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। लोकगीत और लोक नृत्य के प्रभारी उमेश कुमार प्रसाद सिंह तथा चित्रकला और मूर्तिकला की प्रभारी सोनी थीं।
चित्रकला में काजल साव को प्रथम, आंचल कुमारी को द्वितीय और अन्नू कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार के तहत आपदा से संबंधित विषय बाल विवाह, बाल शोषण, बाल श्रम, बच्चों के साथ छेड़छाड़ के उपाय, बचाव और क्या करें, क्या न करें के बारे में जानकारी दी गयी।
Be First to Comment