गोपालगंज जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को समाहरणालय परिसर में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया। इस मौके पर डीएम ने दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
डीएम ने कहा कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को एमडीए दवा का सेवन करना जरूरी है। फाइलेरिया से बचाव हीं इसका उपचार है।
जागरूकता और सावधानी से हीं इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। इसके लिए एमडीए के दौरान दवा का सेवन जरूरी है। फाइलेरिया से बचाव के लिए एमडीए सार्थक सिद्ध होगा। घर के सभी सदस्यों को उनके उम्र के अनुसार गोलियां दी जाएंगी और सभी लोगों को अपने सामने ही दवा खिलाना होगा।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों और किसी गंभीर रोग होने पर फाइलेरिया की दवा नहीं खिलानी है। दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को डीईसी एक और अल्बेंडाजोल की एक गोली देनी है। पांच से 15 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो और अल्बेंडाजोल की एक गोली देनी है।
वहीं, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन व अल्बेंडाजोल की एक गोली देनी है। अल्बेंडाजोल की गोली हमेशा चबा कर खाएं और खाली पेट कभी भी नहीं खाएं।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो, एसीएमओ, डीएमओ डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह सिंह, डीपीएम धीरज कुमार, केयर डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, डीपीओ भीएल आनंद कश्यप, पीसीआई आरएमसी बच्चू आलम समेत अन्य मौजूद थे।
Be First to Comment