मोतिहारी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चम्पारण में विभन्नि तरीके से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवारको एसएसबी ने मोतिहारी के पिपराकोठी में साईिकल रैली का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में साईिकल रैली के लिये एक दल असम के तेजपुर सीमान्त, दूसरा दल गुवाहाटी सीमान्त, तीसरा दल सिलीगुड़ी सीमान्त और चौथा दल पटना सीमान्त से मोतिहारी पंहुचा। ये सभी दल साईिकल यात्रा कर राजघाट ( नई दल्लिी ) तक जाएंगे।
रैली बिहार के सीमावर्ती जिलों किशनगंज, अररिया , सुपौल, दरभंगा , मुजफ्फरपुर होते हुए पूर्वी चंपारण पश्चिमी चम्पारण के रास्ते उत्तर प्रदेश होते हुये नई दल्लिी के लिए चली जाएगी। सभी दल पिपराकोठी से आगे के लिए रवाना हो गये।
रैली को आज सुबह में ससस्त्र सीमा बल 71 वी बटालियन के डप्यिुटी कमाण्डेन्ट सुनील कुमार ध्यानी , जिलाधिकरीं शीर्षत कपिल अशोक और बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखा कर साईिकल दल को आगे के लिये रवाना किया। इस मौके पर साईिकल चालको के हौसले को मजबूती देने के लिये मंत्री जिलाधिकरीं सहित सैकड़ों जवानों ने भी साइकिल चलायी।
Be First to Comment