छपरा में मंडल कारा की दीवार पर गिरे पोल को अब तक नहीं हटाया जासका है। इसे विभागीय लापरवाही कहें या शहरी इलाके में रहने वालों की बदकिस्मती समझ नहीं आ रहा। यह खबर हर किसी को चौंकाने के लिए भी पर्याप्त है।
यह स्थिति शहर के अतिव्यस्त इलाके में अतिसुरक्षित मण्डल कारा की है। उसकी दीवार पर पोल के गिरे 24 घंटे से अधिक गुजर चुके हैं, लेकिन उसे अब तक न तो हटाया गया है और न ही उसकी मरम्मत हो सकी है।
जेल की सुरक्षा के नाम पर रोज नए नए नियम जारी करने वाला शासन-प्रशासन अब नगर निगम द्वारा सफाई होने का इंतज़ार कर रहा है ।
जलजमाव की परेशानी से आम जनता तो हर दिन परेशान हो रही है। आज उससे बिजली विभाग भी परेशान है। जेल प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
जेल की दीवार पर गिरा पोल खतरे को न्योता देता हुआ दिखाई दे रहा है। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मी से जब पोल गिरने की बाबत पूछा गया तो उसने भी नगर निगम के सफाईकर्मियों पर आरोप लगा अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।
अब देखना यह है कि मंडल कारा की दीवार पर गिरा यह पोल कब तक उठाया जाता है। कहीं ऐसा तो नहीं कि जिला प्रशासन और बिजली विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।
Be First to Comment