खबर वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से है, जहां देर रात मा’रपीट के एक वारंटी को गिरफ्तार करने गई महुआ थाना पुलिस टीम पर अचानक उपद्रवी तत्वों ने हमला कर दिया। इसमें थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन झा, एसआई अरुण शर्मा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल और महुआ रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार की लिया।
एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया की जैसे ही महुआ थाना की पुलिस टीम एक मारपीट के अभियुक्त को गिरफ्तार करने बदनपुर मिल्की गांव उसके घर पहुंची, वैसे ही घर और आसपास से अंधेरे का फायदा उठाकर कई उपद्रवियों ने अचानक लाठी-डंडे फरसे और तलवार से हमला कर दिया।
इसमें महुआ थाना के थाना अध्यक्ष कृष्ण नंदन झा, एसआई अरुण शर्मा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अभी तक 13 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी उपद्रवियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि दोबारा पुलिस पर हमला करने के लिए कोई भी उपद्रवी इतनी हिम्मत न जुटा पाए।
इधर, घायलों से मिलने और उनका हालचाल जानने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे हाजीपुर के एसडीपीओ राघव दयाल ने ऑफ द कैमरा कहा कि ऐसे उपद्रवियों पर इतनी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो दूसरे अपराधिक उपद्रवियों के लिए सबक होगी।
Be First to Comment