गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली उत्तर पंचायत में कुंओं को कागजों पर ही मरम्मत कर खानापूर्ति कर दी गई।
पंचायत के कई वार्डो में नल जल योजना के तहत जो टंकी लगाया गया था वह भी बेकार बंद पड़ा हुआ है। आलम यह है कि यह पंचायत विकास से कोसो दूर है। नल जल योजना के तहत लाखों रुपये खर्च किए गए लेकिन आज भी लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है।
इस पंचायत के वार्ड नंबर 1 में स्टेट हाईवे के किनारे छठ घाट और काली मंदिर है इसके पास गड्ढे का ही कुंआ बनाकर इसकी सफाई और जीर्णोद्वार के नाम पर 3 लाख रुपये की निकासी कर ली गई।
स्थानीय निवासी रामनरेश सिंह ने बताया कि इस पंचायत में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है। वार्ड नंबर एक धाती टोला में यह स्टेट हाइवे के बगल में गड्ढा है इस गडढ्े में बारिश का पानी भरा हुआ है लेकिन इसे कागजों पर ही कुंआ बना दिया गया है और मरम्मत के नाम पर 3 लाख की निकासी कर ली गई।
वार्ड नंबर 13 के निवासी सुदामा राय के मुताबिक उनके वार्ड में नल-जल योजना के तहत 3 वर्ष पहले पानी का टंकी लगाया गया लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ।
शिकायत करने पर भी इसका कोई समाधान नहीं हुआ। कई वार्डो में कूड़ेदान लगाने के लिए लाखों रुपये की निकासी की गई।
Be First to Comment