गोरौल (वैशाली)। स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष गांठ पर ग्राम कचहरी लोदीपुर के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह का आयोजन ग्राम कचहरी के सरपंच राज कुमार चौधरी द्वारा किया गया ।
सम्मान समारोह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के दो छात्राएं यशी मुक्ता एवं मुस्कान भारती को अशोक स्तंम्भ देकर सम्मानित किया गया। ये दोनों छात्राएं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2021 में सफल हुई है ।
वहीं दोनों छात्राओं को परीक्षा के तैयारी कराने बाले शिक्षक सौरभ कुमार दिवाकर एवं दिशा निर्देश देने वाले बीआरपी धर्मेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया । ये लोग प्रतिदिन संध्या 4 से 6 बजे तक कई बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क तैयारी कराते हैं ।
इतना ही नहीं पूर्व मुखिया अजय कुमार राय , चिकित्सक डॉ. प्रशांत सौरभ , दुर्गा चौधरी ,धनेश्वर चौरसिया सहित दर्जनों समाजसेवियों को आम के पौधे एवं पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुय सरपंच ने कहा कि इस विद्यालय को गोद लिया गया है। बच्चों को पढ़ाई लिखाई में जो संसाधन की आवश्यकता होगी मैं जब तक जीवित रहूंगा वह पूरा संसाधन पूरा करता रहूंगा। जो बच्चे प्रतिभावान होंगे उन्हें हर तरह की सुविधा एवं मदद किया जायेगा।
वहीं वीआरपी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस परीक्षा में सफल दोनों छात्राओं को 12 वी कक्षा तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृति दिया जायेगा। इस सम्मान से बच्चों का हौसला बढ़ेगा।
ये बच्चे आगे से और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अन्य बच्चों को भी इनसे सिख लेने की जरूरत है । समारोह में पंचायत समिति सदस्य चंदन पांडेय,विजय पांडेय,आमोद पांडेय,मिथिलेश कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
Be First to Comment