मुजफ्फरपुर में हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा इस बार भी निकाली जायेगी। इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निश्चित किया जाएगा।
रविवार को तिरंगा यात्रा के लिए शहर के सिकंदरपुर स्थित रामगढ़ में बैठक हुई। इस दौरान यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गया।
बैठक में तय किया गया कि इस बार तिरंगा यात्रा तो निकाली जाएगी, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत। इसमें 351 फीट के तिरंगे को 50 से 60 युवा लेकर चलेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेेंसिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाएगा।
Be First to Comment