Press "Enter" to skip to content

CM नीतीश ने जमकर की PM मोदी की तारीफ, बोले- दिल्ली में भी करेंगे बिहार जैसा विकास

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में पीएम मोदी (PM Modi) की जमकर तारीफ की और कभी साथी रहे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने बोला कि बिहार में पहले जंगलराज था. सामूहिक नरसंहार हो रहा था बिजली नहीं थी, हमने न्याय के साथ विकास किया. हर गांव को हमने सड़क से जोड़ दिया है, हर जगह काम किया.

वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर कटाक्ष करते हुए सीएम नीतीश बोले, ‘लोग स्कूल की बात करते हैं दिल्ली में, क्या किया है. यहां हमने बिहार जैसे ग़रीब राज्य में काम किया. 22 हज़ार से ज़्यादा प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराया. स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चे अब नगण्य हैं, राज्य में पहले ड्रॉप आउट 12.50 फ़ीसदी था.

आगे दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए सीएम बोले,

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किया प्रचार
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार में है. उन्होंने साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों के दौरान किये गए कार्य पर सवाल भी उठाया. जदयू प्रमुख कुमार आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार एससीएल गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार के लिए आये हुए थे. गुप्ता दक्षिण दिल्ली के संगम विहार विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. कुमार ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, ‘कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार और विज्ञापन में अधिक है. हम वह नहीं करते.’

(इस खबर को  मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह न्यूज 18 फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *