राजधानी पटना के गर्दनीबाग के एक स्कूल की शिक्षि’का से छेड़’खानी मामले में पीएमओ ने बिहार सरका’र के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। शिक्षि’का ने 19 अगस्त को वार्ड पा’र्षद के पति अविनाश कुमार पर छेड़खानी की प्रा’थमिकी दर्ज करायी है। इसके अलावा 05 अन्य आरो’पितों पर केस दर्ज है। इसके बाद भी आरो’पितों की अब तक गिरफ्’तारी नहीं हो सकी है।
शिक्षिका को ल’गातार धमकी दी जा रही है। इसको लेकर शि’क्षिका ने पीएमओ को पत्र लिखा था। पीएमओ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्र’वाई की जानकारी मांगी है। शिक्षि’का का आरोप है कि वार्ड पार्ष’द पति स्कूल आने के क्रम में अ’श्लील फब्तियां कसते हैं।
ये है पूरा माम’ला
स्कूल की प्रिंसि’पल की ओर से गर्दनी’बाग थाने में वार्ड पार्षद के पति समेत सुरेश राय, अभिषेक रंजन तथा सफाई निरी’क्षक रामबाबू को नाम’जद करते हुए 5 अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ छेड़’खानी सहित अन्य धाराओं में केस द’र्ज कराया गया। दर्ज कराई गई एफआईआर में प्रिसिं’पल का आरोप है कि वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू, सुरेश, अभिषेक और वार्ड 14 के सफाई निरीक्ष’क रामबाबू ने 19 अगस्त को हमारे स्कूल की शि’क्षिका पर स्कूल आने के समय अश्लील फब्ति’यां कसीं। अश्लील इशारे भी किये। जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो आरो’पितों ने छेड़खानी की और और तरह-तरह की धम’की भी दी। शिक्षिका ने स्कूल में इसकी लिखित शिका’यत की है। डीएसपी सचिवा’लय राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि आवेदन के आधार पर गर्द’नीबाग थाने में सभी आरोपि’तों के खिला’फ केस दर्ज किया गया है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्’यक कार्र’वाई के निर्देश दिये गये हैं।
स्कूल के सामने खुल’वा दी दुकान
प्रिंसिपल का यह भी आरोप है कि छेड़’खानी की घट’ना के बाद वार्ड पार्षद पति ने हमारे स्कू’ल के सामने फास्ट फूड की दुकान खु’लवा दिया है। उस दुकान पर लफंगे बैठे रहते हैं। आ’रोप है कि उसी दुकान पर बैठ’ पार्षद पति और उसके दोस्त भी ऑनलाइन क्लास के लिए आने वाली शिक्षि’काओं पर फब्तियां कसते हैं। इधर पुलिस मामला दर्ज होने के बाद घटनास्थ’ल का सीसीटीवी फु’टेज जब्त कर जांच कर रही है। उधर, पार्षद पति अविनाश उर्फ मंटू ने आ’रोपों को बेबुनिया’द बताया है। कहा कि बदनाम करने की साजि’शके तहत यह सब किया गया है। पूरा मामला सफा’ई और जाम को लेकर है। पुलिस और जिला प्रशा’सन को इस संबंध में आवेदन दिया गया है। इसी विवाद को बढ़ा-चढ़ा कर स्कूल प्र’शासन ने फर्जी केस दर्ज कराया है।
Be First to Comment