बिहार सहित पूरे देश में धूम धाम से दी’पावली मनाई जा रही है। देश कः अलग-अलग हिस्सों में इस त्यौ’हार का लेकर अलग ही उत्सा’ह देखा जा रहा है। हर साल की अपेक्षा इस बार की दीपा’वली थोड़ा अलग है। लोग बाहर निकल’ने से जहां बच रहें हैं वहीं इस बार प्रदूषण मुक्त दीपा’वली मनाने पर जोर दे रहे है।
पटना के रहने वाले प्रशांत कहते हैं,’इस बार की दीपाव’ली थोड़ा अलग है। हम उम्मीद कर रहें हैं की यह महामारी जल्द समा’प्त हो जिसके बाद हम सभी एक साथ मिलकर दी’पावली मना पाएं।’ इससे पहले प्रशांत ने परिवार के साथ मिल’कर पूजा किया।
देश के अलग-अलग हिस्सों में से आ रही तस्वीरों में लोग परंपरा’गत तरीके से पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दे रहें है। बिहार में पटा’खों को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। इसके बाव’जूद लोग इस बार प्रदूषण रहित दीपाव’ली मना रहें है। घरों को दीपकों के साथ लाइ’टिंग भी की गई है। पिछले कई महीनों से शांत पड़े बाजारों में एक बार फिर रौन’क दिखाई दी। लोग बड़ी संख्या में खरी’दारी के लिए घरों से बाहर निकल कर आए। जिससे एक बार फिर बाजा’रों की रौनक लौटते हुए दिखाई दी। हा’लांकि प्रशासन का इस दौरान सामा’जिक दूरी बनाए रखने पर पूरा जोर रहा।
Be First to Comment