बिहार में नई सर’कार के गठन को लेकर बिहार में एनडीए के चारों घटक दल जदयू, भाज’पा, हम और वीआईपी के विधान’मंडल दल की बैठक 15 नवम्बर को होगी, जिसमें नेता का चयन होगा। शुक्रवार को राज’धानी पटना में एक अणे मार्ग स्थित चारों दलों की बैठक के बाद मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार ने खुद एनडीए की इस बैठक की जान’कारी मीडिया को दी। नीतीश ने बताया कि 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एन’डीए के चारों दलों के विधान’मंडल दल की संयुक्त बैठक होगी। इसमें एनडीए विधान’मंडल दल के नेता का चुनाव होगा। साथ ही, सर’कार गठन को लेकर सारे निर्णय इसी बैठक में लिए जायेंगे।
15 को ही राज्य’पाल को स’मर्थन पत्र सौंपेगे दल
रविवार को एनडीए विधा’यक दल की संयुक्त बैठक के पूर्व चारों घटक दल जदयू, भाज’पा, हम और वीआईपी के विधा’यक दलों की अपनी-अपनी बैठकें होंगी। इस बैठक में ये दल एनडीए के चुने जाने वाले नेता के नाम पर चर्चा करेंगे साथ ही उनके नेतृत्व में सर’कार गठन के लिए राज्य’पाल को सौंपा जाने वाला पत्र तैयार करेंगे। संयुक्त बैठक के बाद चारों दलों द्वारा राज्’यपाल को समर्थन पत्र सौंपा जाएगा।
इसके साथ ही एनडीए राज्’यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। वैधा’निक प्रक्रिया के तहत राज्यपाल उसके बाद एनडीए के नेता को सर’कार गठन का आमंत्रण देंगे। फिर उनकी इच्छा के मुताबिक तिथि और समय निर्धारित कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजि’त होगा। 16 नवम्बर को शपथ ग्रहण समा’रोह आयोजित हो सकता है। राज’भवन इसकी तैयारी में इस तरह जुटा है कि शार्ट नोटिस पर भी शपथ ग्रहण हो सके।
Be First to Comment