लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान छठ पूजा के बाद धन्यवा’द यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा के दौरा’न वे राज्य के सभी जिलों में जाएंगे। उन्होंने कहा है कि विधा’नसभा चुनाव में राज्य के लोगों ने पूरा प्यार, स्नेह और आशीर्वाद लोजपा उम्मी’दवारों को दिया है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट संकल्प का सभी ने समर्थन किया है। इस’को लेकर उन्होंने राज्यवा’सियों का आभार प्रकट किया है।
चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरी और ल’गभाग 25 लाख लोगों का मत प्राप्त की। धन्यवा’द यात्रा के पहले चिराग पासवान अपने सभी प्रत्या’शियों के साथ बैठक भी करेंगे। तीनों चरण के प्रत्याशि’यों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
हार से सब’क लें विप’क्षी द’लों के नेता : बीजे’पी
भाज’पा के वरिष्ठ नेता व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि एनडीए की जीत से चारों तरफ खुशी की लहर है। लोगों में बिहार के निरंतर विकास की उम्मीदें बढ़ी है। विपक्षी दलों को अपनी हार पर आत्’मचिंतन करने की जरूरत है। लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमि’का होती है। उम्मीद है कि विपक्ष अपनी हार से सबक लेते हुए सरकार के विकास’परक कार्यों में रच’नात्मक सह’योग प्रदान करेगा। गुरुवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि राज्य में फिर एनडीए की सरका’र बनने पर बिहार के विकास की गति निरंतर जारी रहेगी और बिहार वि’कास के नए आयाम को छुएगा। विधान’सभा चुना’व में करारी हार के बाद विपक्षी दलों में घमासान है। वे इस हार का ठीकरा एक-दूसरे के सिर पर फो’ड़ने में जुटे हैं। लेकिन, सच यह है कि वि’पक्षी कुनबे में शामि’ल सभी दल अपनी विश्वस’नीयता खो चुके हैं।
Be First to Comment