Press "Enter" to skip to content

राशिफल 10 नवं’बर: तुला राशि वा’लों को मिल स’कता है रुका हुआ धन वा’पस, वृश्चिक राशि के जातकों को कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत, पढ़े अपने राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान हैं। कन्‍या में शुक्र विराजमान है, तुला में सूर्य विराजमान है, बुध, वृश्चिक राशि में केतु, धनु राशि में गुरु विराजमान हैं, मकर राशि में शनि और मीन राशि में मंगल वक्री होकर चल रहे हैं। शुक्र और सूर्य नीच के हैं। गुरु और शनि स्‍वग्रही हैं। मंगल वक्री हैं। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम गति से चल रही है।

 

राशिफल-

 

मेष-भावुकतापूर्ण स्थिति है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लेखनी से काम करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में थोड़ा भाव विह्वल हो सकते हैं। बाकी स्थिति ठीक है। शारीरिक स्थिति पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में उलझें नहीं। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को निरंतर जल देते रहें। लाल वस्‍तु को सदैव अपने पास रखें।

 

वृषभ-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। गृहकलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप शनै शनै आगे बढ़ रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

 

मिथुन-नए व्‍यवसायिक कामों को करने के लिए यह शुभ समय होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

 

कर्क-वाणी अनियंत्रित हो सकती है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम और व्‍यापार भी बहुत जल्‍दी ठीक हो जाएगा। अभी मध्‍यम चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

 

सिंह-सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मन मस्तिष्‍क काम करेगा। विरोधियों का सामना डटकर करेंगे। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण भी

सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

 

कन्‍या-अनायास मन परेशान रहेगा। सिरदर्द, आंखों की परेशानी, वित्‍तीय संकट की स्थिति सोचकर परेशान रहेंगे। ऐसा होगा नहीं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। थोड़ा खर्च से जरूर परेशान रहेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।

 

तुला-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा के योग बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। ताम्र पात्र दान करें।

 

वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। ताम्रपात्र या तांबे की कोई भी वस्‍तु पास रखें।

 

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, भाग्‍यवश कोई शुभ समाचार मिलेगा। मंदिरों की यात्रा हो सकती है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

मकर-परि’स्थितियां विपरीत हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशा’नी में पड़ सकते हैं। स्‍वा’स्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति मध्‍य’म से बेहतर की तरफ, व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की अरा’धना करें।

 

कुंभ-रोजी रोज’गार में तरक्‍की करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमि’का की मु’लाकात हो सकती है। जीवन’साथी से समी’पता आएगी। स्‍वा’स्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा, व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से भी आप सही चल रहे हैं। हरी व’स्‍तु पास रखें।

 

मीन-स्थि’ति अच्‍छी है। विरोधि’यों पर भारी पड़ेंगे। रुका काम चल पड़ेगा। मा’मा पक्ष से अच्‍छे समा’चार मिलेंगे। स्‍वा’स्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम थोड़ा सा मध्‍यम है। थोड़ा झग’ड़ा हो सकता है। व्‍या’पारिक दृष्टि’कोण से आप सही चल रहे हैं। भग’वान शिव की अरा’धना करते रहें।

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *