बिहार चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण की 78 सीटों पर चु’नाव प्रचार का शोर गुरुवार की शाम छह बजे थम जाएगा। तीसरे च’रण का चुनाव 15 जिलों में होना है। इस चर’ण के चुनाव क्षेत्रों में चुना’व आयोग के निर्देश के अनुसार मत’दान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चु’नाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
तीसरे चरण के मत’दान के पूर्व सभी प्रमुख राजनी’तिक दलों व उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तीसरे चरण के चुना’व प्रचार को लेकर मंगलवार को प्रधा’नमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सहित अन्य प्रमुख नेता लगातार चुना’वी सभा’ओं में मतदा’ताओं को गोल’बंद करने में जुटे हैं।
गायघाट में सर्वाधिक 31 उम्मीद’वार लड़ रहे चुनाव
निर्वाच’न विभाग के अनुसार, तीसरे व अंतिम चरण में राज्य में 1204 उम्मीद’वार चुनाव मैदान में हैं। इनमें गायघाट में सर्वाधिक 31 उम्मी’दवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बहादुरगंज, जोकिहाट, त्रिवेणीगंज व ढाका में 9-9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण के 78 विधान’सभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर 1411 उम्मी’दवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें 162 उम्मी’दवारों का नामांकन पत्र जांच में अस्वीकृत किया गया था। और कई ने अपना नामां’कन वापस ले लिया।
इन 15 जिलों में होगा तीसरे चर’ण का चुनाव
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधु’बनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दर’भंगा, वैशाली, मुजफ्फ’रपुर और समस्तीपुर।
इन 78 विधान’सभा सीटों पर होगा मतदान
वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोति’हारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, बा’जपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवे’णीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबि’सगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशन’गंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी(सुरक्षित), रूपौली, धम’दाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा, आलम’नगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित), मधेपुरा, सोनबरसा(सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां(सुरक्षित), सकरा(सुरक्षित), कुढ़नी, मुजफ्फ’रपुर, महुआ, पातेपुर(सुरक्षित), कल्याणपुर(सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सराय’रंजन।
Be First to Comment