Press "Enter" to skip to content

जयंती पर ढोल बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

पूर्णिया में बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को फ्लावर मिल रोड स्थित शिवपुरी सत्संग मंदिर से सुबह ढोल-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.

यह यात्रा शिवपुरी सत्संग मंदिर से निकल कर रजनी चौक, खीरुचौक, जिला स्कूल रोड, आस्था मंदिर,आर एन साह चौक, पॉलिटेक्निक चौक होते शिवपुरी सत्संग मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. गुरु महाराज के जयघोष से प्रभातफेरी मार्ग गुंजायमान रहा.

शिवपुरी सत्संग मंदिर के संरक्षक पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि प्रभातफेरी समापन के बाद सत्संग मंदिर में स्तुति विनती, सद्ग्रंथ पाठ एवं प्रवचन के बाद गुरु देव के श्रीचरणों में पुष्पांजलि अर्पित की गयी.आरती के बाद भंडारे का आयोजन ट्रस्टी सदस्य विजय प्रसाद साह एवं उनके परिजनों द्वारा दिया गया. इसमें हजारों लोगों ने भंडारा रुपी प्रसाद ग्रहण किया.

अपराह्न 3 बजे से स्तुति विनती सद्ग्रंथ पाठ, ध्यान एवं प्रवचन के बाद आरती हुई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. मंच पर विराजमान पूज्य धीरेन्द्र बाबा एवं पूज्य रमेश बाबा ने गुरु महाराज महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के सम्पूर्ण जीवन वृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाले.

इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के ट्रस्टियों पूज्य जगदेव बाबा, अखिलेश मंडल, पवन कुमार पोद्दार, अशोक कुमार आलोक, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, शंभू नाथ ठाकुर, शंभू प्रसाद सिंह , शिवनारायण जयसवाल, संतलाल शरणागत, रविन्द्र साह, सर्वोत्तम भगत, भद्रेश्वर मुखिया, अजय कुमार, शशिकला देवी, विकास कुमार,श्यामल किशोर यादव, कुमार रंजन,ललिता केडिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *