MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में कुछ ही दिन शे’ष बचे हैं. इस बीच नेताओं द्वारा रैलि’यों और जनसभा’ओं का दौ’र चल रहा है. मुजफ्फरपुर में भी नगर विकास व आवास मंत्री सह नगर विधायक और बीजेपी प्रत्या’शी सुरेश कुमार शर्मा सुबह से दे’र रात तक अपने सम’र्थकों संग चुनाव प्रचार में जो’र-शो’र से जु’टे हैं. जनस’भा के दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की तमाम उपल’ब्धियों को गिनाया और एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने हेतु मतदान करने की अपी’ल की.
आज बुधवार को उन्होंने सिकंदरपुर स्थित रामबाग स्थित दीप शिखा एन्क्लेव, माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास, पड़ाव पोखर, वार्ड 10 के जयप्रभा नगर इलाकों में जनसंवाद के दौरान जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर को टाटा मेमोरियल कैं’सर अस्प’ताल मुंबई की तर्ज पर श्रीकृष्ण मेडि’कल कॉलेज अस्प’ताल परिसर में कैं’सर हॉस्पि’टल और बच्चों के इला’ज की संपूर्ण व्यवस्था युक्त देश का सबसे बड़ा 100 बेड का पीकू वा’र्ड व 60 बेड का इंसेफ्ला’इटिस वार्ड मिला है.
200 एकड़ में फैले एसकेएमसीएच परिसर में कैं’सर हॉस्पि’टल के लिए 25 एकड़ जमीन की स्वी’कृति दी जा चुकी है. वहीं पताही में हवाई अ’ड्डे के लिए उन्होंने कहा की पताही में तमाम कवाय’दों के बाद भी बड़ी बोईंग विमान का परिचालन नहीं हो सकता. राइट्स कंपनी की रिपो’र्ट में कहा गया है. रीजनल कनेक्टि’विटी के लिए पटना, कोलकाता, बनारस के लिए स्पाइस जेट की 60 सीटर छोटे विमानों का उ’ड़ान हो सकता है. वहां से आपको कहीं भी जाने के लिए विमान सेवा मिल जाएगी. एयरपोर्ट का का कार्य चुनाव बाद प्रारम्भ होना है. इन विमानों में सफर का अधिकतम कि’राया 2500 रूपए ही होगा. पटना में तो एयरपोर्ट ह’टाने की बात चल रही है.
उन्होंने बताया की अपनी संपत्ति को बेचकर उन्होंने तुर्की में मेडि’कल कॉलेज खुलवाया है, जिसमे जल्द ही मेडि’कल की पढाई प्रारम्भ होगी. मोदी सरकार ने 20 मेडि’कल कॉलेज खोलने की घो’षणा की है, जिसमे 4 बन भी चुके हैं. बाकि के सर्वे का कार्य हो रहा है. 44 करोड़ रूपए की लागत से ज’र्जर हो चुकी पीने के पानी की पाइ’पलाइन विस्ता’रीकरण कार्य कराया गया, कुछेक इलाकों में कार्य पू’र्ण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की शहर की जनता के लिए मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना ही मेरा एकमात्र ल’क्ष्य है जो हर हाल में पूरा किया जायेगा. स्मार्ट सिटी की 18 योज’नाओं में से कई योज’नाओं पर कार्य प्रारम्भ भी चुका है. एक बार फिर से स्वच्छ और ईमा’नदार छवि वाली एनडीए सरकार को चु’ने और शहर में विकास की राह को प्रश’स्त करें.
जनसंवाद के दौरान जगह-जगह एनडीए प्रत्याशी नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. दीपशिखा एन्क्लेव में मंत्री श्री शर्मा के जनसंवाद आशीष अग्रवाल ने 4 वर्षीय पुत्र आरव ने राष्ट्रगान गाकर लोगों को ता’लियां ब’जाने पर मज’बूर कर दिया, इस दौरान उसने भारत माता के जयका’रे लगाए और बड़े होकर डॉक्टर बनने की बात कही. इस दौरान वार्ड पार्षद के पी पप्पू, सुनीता सहनी, भोला चौधरी, आशीष अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित किया।
Be First to Comment