बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अब सबकी निगाहें तीन नवंबर को होने वाले दू’सरे चरण के चुनाव पर टिकी हैं। इस चरण में 94 सीटों पर चुनाव होना है। इस चरण में सर्वाधिक 27 सीटों पर राजद और भा’जपा आमने-सा’मने होंगे। जबकि 24 सीटों पर तीर और लालटेन के बीच हार-जीत का फै’सला होना है। जबकि पांच सीट पर राजद और वीआ’ईपी के बीच चुनावी भिड़ंत होनी है। इस बार हालात बदले हुए हैं।
56 सीटों पर ताल ठोक रहा आर’जेडी
दूसरे चरण में शामिल 94 सीटों में से राजद ने पि’छले चुनाव में 31 सीटें हासिल की थीं। इस बार पार्टी 56 सीटों पर ताल ठोक रहा है। परिस्थि’तियां पिछले चुनाव से भिन्न हैं। इस बार चुना’वी सहयोगी बदले हुए हैं। जो ज’दयू पहले महागठबंधन का हिस्सा था, वो इस बार एनडीए में रहते हुए सा’मने है। उसी जदयू से 24 सीटों पर भिड़ना है। वहीं वाम दल इस बार साथ हैं। इस चरण में राजद का 27 सीटों पर भाज’पा से सीधा मुका’बला होना है। नए राजनैतिक रिश्तों का भी इम्तिहान होना है।
तेजस्वी-तेजप्रताप सहित कइ’यों के भाग्य का होगा फै’सला
राजद ने पि’छले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार पिछला प्रदर्शन दो’हराने की चुनौ’ती है। दूसरा चरण इसलिए भी खास है कि इ’समें नेता प्रतिपक्ष तेज’स्वी प्रसाद यादव और उन’के बड़े भाई तेजप्रताप सहित पार्टी के कई दिग्ग’जों का चुनावी भाग्य तय होना है। इसके अलावा कई बाहु’बलियों और उनके परि’जनों की किस्मत का भी फै’सला होना है।
Be First to Comment