10 लाख युवाओं को सर’कारी नौकरी देने और समान काम के लिए समान वेतन देने के अपने वादों को दो’हराते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव सर’कार पर खूब गरजे। उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफ करेंगे और बिज’ली दर कम करेंगे। शुक्रवार को मीनापुर व पारू विस क्षेत्र से महा’गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में ते’जस्वी यादव ने चुनावी सभा की और लोगों से सम’र्थन मांगा।
मीनापुर हाईस्कूल परिसर में पार्टी के प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव के समर्थन में चुना’वी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंगनबा’ड़ी सेविका, सहा’यिका, टोला सेवक, जीवि’का दीदी, आशा और विकास मित्र का मानदेय दोगु’ना कर दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपये करेंगे।
वहीं पारू हाईस्कूल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी के बह’कावे में नहीं आएं और एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्या’शी अनुनय सिंह का सर्मथन करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे किसी के साथ भेद’भाव नहीं करेंगे। दलित, शोषित, पिछड़ा, अल्पसं’ख्यक और सवर्ण समाज को भी साथ लेकर चलेंगे। पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई हमारी प्राथमि’कताओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सुन’वाई भी होगी और कार’वाई भी होगी। महंगाई पर नीतीश सर’कार और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी मार रहा है और आलू हाफ सेंचुरी पर है। पेट्रोल के दाम में बेतहा’सा वृद्धि हुई है।
महाग’ठबंधन के मुख्य’मंत्री पद के उम्मी’दवार तेजस्वी यादव ने कहा कि 50 वर्ष की आ’यु में रिटायर वाले नीतीश सरकार के आदेश को रद्द करके पुरा’ना नियम लागू करेंगे और गरीब का राज बना’एंगे। एनडीए के प्रचार अभियान पर चुट:की लेते हुए उन्होंने कहा कि हमने हेली’कॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। अकेले डेढ़ दर्जन सभा करते हैं। विरो’धियों की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं और ह’मारा डीएनए भी शुद्ध है। सभा को राजद प्रत्याशी मुन्ना यादव ने भी संबो’धित किया।t
Be First to Comment