बिहार से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। बिहार और यूपी के बीच नया फोरलेन नेशनल हाइवे बनने जा रहा है। बिहार के बेतिया से यूपी के कुशीनगर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन एनएच के निर्माण से जुड़े प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। इसको लेकर इसी महीने मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित होने वाली है।
बिहार और यूपी के बीच बनने वाली इस ग्रीनफील्ड एनएच का टेंडर अगले महीने यानी मार्च में निकल जाएगा जबकि जून 2025 से इसके निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त विभाग के व्यय सचिव को भेजा था।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, बेतिया और कुशीनगर के बीच 29.24 किलोमीटर लंबे 727 ए का निर्माण कराया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, साल 2029 के जून महीने तक इसके निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
29.24 किलोमीटर के इन ग्रीनफील्ड एनएच के निर्माण पर 32.94.16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें हाईवे निर्माण, जमीन अधिग्रहण, बिजली पोल पाइपलाइन आदि को हटाने से जुड़े खर्च शामिल हैं। बेतिया-सेवरही एनएच प्रोजेक्ट में गंडक नदी पर बड़े पुलों का भी निर्माण कराया जाएगा। इस अतिरिक्त एनएच के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
Be First to Comment