रेलवे ने रविवार को कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। 16 फरवरी, रविवार को भागलपुर-साहिबगंज रूट पर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी इसके साथ ही कई ट्रेनें लेट से चलेंगी। दरअसल रेलवे ने सब-वे निर्माण के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी है। जिसे लेकर कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी।
16 फरवरी यानी रविवार को ट्रेन नंबर 73420 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर व 53411- 53412 बरहरवा-साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं, 53416-53415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 16 फरवरी को कहलगांव में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी। इसके अलावा, 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर रामपुरहाट से 4 घंटे पुनर्निर्धारित की जायेगी। वहीं 53022 साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर 16 फरवरी को 16:30 बजे साहिबगंज से रवाना होगी।
दरअसल भागलपुर-साहिबगंज रेलरूट पर कहलगांव से पहले घोघा और लैलख ममलखा स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर-8 और करणपुरटो, महाराजपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 52 के बदले सब-वे का निर्माण किया जाना है। जिसे लेकर रेलवे ने 16 फरवरी को भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा सेक्शन में 6 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी है। जिसके कारण रविवार को कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा।
Be First to Comment