बिहार में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बाढ़ एनटीपीसी से आ रही एक मालगाड़ी चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंट गई। घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर कपलिंग का हुक खुलने से हुआ। इसके कारण करीब एक घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
जानकारी के मुताबिक, कपलिंग खुलने के बाद मालगाड़ी के कुछ डिब्बे इंजन के साथ आगे निकल गए जबकि बाकी डिब्बे प्लेटफार्म पर ही रह गए। इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। तुरंत घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में टेक्निकल टीम स्टेश पर पहुंची। इसके बाद अलग हुए डिब्बों को जोड़ने का काम शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा।
रेलवे के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं कि आखिर यह घटना कैसे हुई। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि रेलगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंट गए हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन गनीमत की बात है कि हर बार बड़ा हादसा टल जाता है लेकिन यही हाल रहा तो एक दिन किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Be First to Comment