बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार, घूसखोरी और सरकारी कर्मियों द्वारा बरती जा रही अनियमितताओ पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार लगातार कोशिश कर रही है लेकिन सरकारी कर्मी सरकार की सभी कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं। ताजा तस्वीर बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल से सामने आयी है।दरअसल, डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में एक गरीब दंपति डिलीवरी के लिए आये थे। डाक्टरों द्वारा डिलीवरी सफलतापूर्वक करा दिया गया लेकिन अस्पताल की महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दंपति के परिजनों से चार सौ रुपये की मांग की गई। परिजनों ने दो सौ रुपये देकर कहा कि उनके पास इतने ही पैसे हैं। महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा दबंगई वाले लहजे में ये कहकर पैसे को फेंक दिया जाता हैं कि इतने में नहीं होगा, कही से भी लाओ।
इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमे साफ देखा जा सकता है कि महिला स्वास्थ्यकर्मी मरीज के परिजन द्वारा दिये पैसे को टेबल पर से उठाकर फेंक रही हैं कि इतने में नहीं होगा और पैसे लेकर आओ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बक्सर सिविल सर्जन शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में आया है और इसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए उच्चस्तरीय जांच गठित कर दी गयी है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके, और स्वास्थ्य विभाग की धूमिल होती छवि को बेहतर बनाया जा सके।

‘इतने से काम नहीं चलेगा, कम से कम 400 दो..’ सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली का वीडियो वायरल
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment