पटना से नई दिल्ली जा रही राज’धानी एक्सप्रे’स के वीआ:ईपी कोच में चोरों ने बड़ी वार’दात को अं’जाम दिया। ट्रेन के वीआ’ईपी कोच में मुजफ्फ’रपुर से बीजे’पी के सांस’द अजय निषा’द की पत्नी व हाजी’पुर नगर प’रिषद की पूर्व चेयर’मैन रमा निषा’द के बैग समेत उसमें रखे तीन लाख रुपये चुरा’कर शा’तिर भाग गये।
यह घ’टना प’टना से नई दिल्ली जाने के दौरा’न का’नपुर में घटी। बता’या गया है कि घट’ना के वक्त सां’सद भी उसी कोच में स’वार थे। बैग चोरी होने के बाद उनकी ओर से नई दिल्ली में प्राथ’मिकी दर्ज क’राई गई है।
ब’ताया गया है कि रमा नि’षाद राज’धानी एक्स’प्रेस से अपने पति व सां’सद के साथ दिल्ली जा रही थीं। कान’पुर के आस’पास ट्रेन पहुं’चने पर शा’तिर उनका बैग चुरा लिये। रात क’रीब ढाई जब वह बाथ’रूम के लिए गईं तो वाप’स आने के बाद सीट से उनका बैग गा’यब मिला।
दिल्ली में दर्ज क’राई एफ’आईआर में रमा निषा’द ने कहा है कि पति के बी’मार होने के बाद वे इला’ज के सिलसि’ले में तीन लाख रुप’ये लेकर दिल्ली जा रहीं थीं। उनके परि’वार में शादी भी है। इसलिए क’पड़े व जरूरी सा’मान भी ख’रीदने थे। उन्होंने बताया है कि वीआ’ईपी कोच में महि’ला यात्री के संग ऐसी घ’टना न हो, इसका रेल’वे मंत्रा’लय को ध्यान र’खना चाहिए।
Be First to Comment