Press "Enter" to skip to content

“मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग मधौल से बखरी तक 17.5 किमी होगी लंबाई, जाम से मिलेगी मुक्ति”: डीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में प्रगति यात्रा के दौरान जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण और अवलोकन किया था, उन सभी की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। यह जिले के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। उक्त बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी सुव्रत कुमार सेन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने 10 योजनाओं का जिक्र किया, जिसकी राज्य कैबिनेट में पिछले दिनों स्वीकृति प्रदान हुई है। इसमें सबसे प्रमुख और वर्षों से प्रस्तावित जिले के पूर्वी भाग मधौल से बखरी तक 17.5 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण शामिल है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस रिंग रोड पर करीब 17-18 सौ रुपये खर्च किए जाएंगे, हालांकि यह अनुमानित लागत है। संबंधित विभाग की ओर से इसका प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। एनएचएआइ की ओर से भी इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस फोरलेन रिंग रोड के निर्माण में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने कहा कि चौड़ीकरण के बाद चांदनी चौक से बखरी तक सिक्स लेन सड़क हो जाएगी। सर्विस लेन समाप्त कर इसपर सड़क बनाई जाएगी। दोनों किनारे बड़े-बड़े नाले का भी निर्माण होगा। भगवानपुर गोलंबर को विकसित कर इसकी चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसका सौंदर्याकरण भी किया जाएगा। फुटपाथी दुकानदारों को किया जाएगा। इस रिंग रोड के बनने से यह सुविधा होगी कि पटना हाजीपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दरभंगा अथवा सीतामढ़ी या मझौली चोरीत फोरलेन पर जाने को शहर आने की जरूरत नहीं होगी।

नाव हादसे पर जिलाधिकारी ने कहा कि गायघाट अंतर्गत बागमती नदी में नाव हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। यहां पर मधुरपट्टी से बभनगामा तक उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 14.28 करोड़ रुपये से किया जाएगा। यह निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया जाएगा। इसकी भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा 30 करोड़ रुपये से सवहा-मरीचा पथ का निर्माण होगा। यह पथ भी पटना को पूसा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा 5.92 करोड़ रुपये से औराई के घनश्यामपुर में तकिया टोला एवं मथुरापुर पंचायत के सुंदरखौली में तीन पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार 11.61 करोड़ रुपये से बंदरा में बड़गांव से शंकरपुर पथ का निर्माण होगा। बैरिया बस स्टैंड का नाम अब अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल हो जाएगा।

मधौल से रामदयालु तक फोरलेन होगी सड़क हाजीपुर-मुजफ्फरपुर

मार्ग में मधौल तक कार्य पूरा किया जा चुका है। यहां तक फोरलेन सड़क है। इसके बाद रामदयालु तक टू लेन है। इससे जाम की समस्या होती है। इस मार्ग में पथ निर्माण विभाग की पर्याप्त भूमि है। इसे फोरलेन बनाने की स्वीकृति भी मिल गई है। साथ ही चांदनी चौक से रामदयालु तक पुल समेत छह लेन की सड़क होगी। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *