MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं द्वारा रै’लियों का दौ’र चल रहा है. जहां कुछ नेता स’त्ता में आने के लिए जनता से बड़े बड़े वा’दे कर रहे हैं तो वहीं कुछ नेता अपने विप’क्षी दलों पर क’टाक्ष करके और उनसे स’वाल करके जनता को अपनी तरफ खीं’चने का प्रया’स कर रहे हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर में नगर विकास व आवास मंत्री सह नगर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा भी सुबह से देर रात तक अपने समर्थ’कों संग चुनाव प्र’चार में जो’र-शो’र से जुटे हैं और दिन भर में जनसं’वाद के दौरान 8 से 10 जनस’भा कर रहे हैं.
आज गुरुवार को श्री शर्मा पुरानी बाजार स्थित सत्यनारायण अतिथि भवन, धर्मशाला चौक, कलमबाग चौक, माड़ीपुर, गौशाला रोड, केदारनाथ रोड में जनसं’वाद किया और राष्ट्र निर्माण और शहर के विकास में योगदान देने हेतु अपनी भा’गीदारी नि’भाते हुए एस बात फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल की. जनसंवाद के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और बिहार सरकार के कामों से अव’गत कराया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी ज’मकर निशा’ना सा’धा और कहा कि कांग्रेस ने देश को लूट’ने का काम किया है, इसलिए जनता ने उन्हें न’कार दिया.
उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मैं चुनाव ल’ड़ रहा हूं, क्योंकि स्मार्ट सिटी के लिये फण्ड में 20 हजार करोड़ कि राशि पर विप’क्षियों की ग’न्दी नजर लगी है कि कैसे इस राशि का बन्द’रबाँ’ट कर लें. उन्होंने कहा की मेरी छ’वि से पूरा शहर ही नहीं बल्कि पूरा सूबा वा’किफ है. मैं अपने रहते स्मार्ट सिटी की राशि का बंद’रबां’ट नहीं होने दूंगा. यह पैसा शहर की जनता का है और शहर की जनता के लिए मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना ही मेरा ल’क्ष्य है जो हर हाल में पूरा होगा. उन्होंने कहा कि मैंने ईमा’नदारी से अपना कार्यकाल पूरा किया है और आगे भी पूरी ईमा’नदारी के साथ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये अपना स’र्वस्व दूंगा.
योजना के तहत शहर की विकास हेतु कई कार्य हो रहें हैं, जलजमाव से निजात के लिये प्रोजेक्ट तैयार हैं, जल्द ही शहरवासियों को जलजमाव से भी निजात मिलने जा रही है. कुछ काम अवश्य अधूरे हैं जो अगले कुछ वर्षों में पूर्ण कर लिए जायेंगे. 2022-24 तक पक्के मकान देने की भी योजना नरेंद्र भाई मोदी की ही है, जो जल्द ही पूरी होगी. जनसंवाद के दौरान सभा स्थल में मौजूद लोगों ने अपनी सम’स्याओं से भी अवगत कराया, जिसे मंत्री श्री शर्मा ने नि’दान करने का आश्वा’सन दिया.
पुरानी बाजार के स्थानीय निवसियों ने बताया की हर घर नल, हर घर जल के तहत इलाके के कई लोगों के घर पानी का कने’क्शन नहीं पहुंचा है वहीं कई ग’लियों में ना’लियों का निर्माण भी नहीं हुआ है. मुकेश कुमार ने वार्ड के जन वितरण प्रणा’ली विक्रेता की शिका’यत करते हुए अनाज वितरण में धां’धली की बात कही. इस दौरान सुनीता सहनी ने भी जनस’भाओं में उपस्थित महिलाओं से अपनी भूमिका निभाने हेतु जाग’रूक करते हुए एनडीए प्रत्या’शी को जी’ताने की अपी’ल की. जनसंवा’द के दौरान वार्ड पार्षद के पी पप्पू, भोला भाई, तनवीर अहमद, मुकेश कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहें.
Be First to Comment