वर्तमान के बच्चों में विभिन्न प्रकार के हुनर और प्रतिभाएं होती हैं। कहा जाता है कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता, प्रतिभा के लिए ना किसी डिग्री की जरूरत होती है और ना ही किसी खास उम्र की।
वहीं मुजफ्फरपुर जिले के ज्ञानदीप सेंट्रल स्कूल के छात्र – छात्राओं ने एनुअल एग्जीबिशन में अपना हुनर दिखाया। जिसमें स्टेचू ऑफ़ बुद्धा, चार-धाम, मक्का, हवा महल, गोल्डन टेंपल, ताज महल, सांची स्तूप, कुतुब मीनार, लॉर्ड शिवा, केदारनाथ, चर्च, दुर्गा माता, महिषासुर, जीसस, राम मंदिर, जनकपुर, अर्थ एंड ह्यूमन इवोल्यूशन वाटर फिल्टर, डेयरी फार्मिंग, सोलर सिस्टम जैसे धार्मिक और विज्ञान से संबंधित मॉडल की प्रस्तुति प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। साथ ही मॉडल के संबंध में पूर्ण जानकारी साझा की।
विद्यार्थियों की तैयार प्रदर्शनी देख स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों की खूब सराहना की।इस दौरान स्कूल के डॉयरेक्टर संतोष कुमार झा ने बताया कि एनुअल एग्जीबिशन के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान के प्रति शिक्षित करना और मॉडल के माध्यम से बच्चे विज्ञान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें।
मौके पर मुख्य अतिथि उपमहापौर डॉ मोनालिसा, डॉ नवीन कुमार, विकी जॉन, डायरेक्टर ऑफ एआईटीपी कॉलेज पंकज कुमार झा, सरपंच नंदन कुमार झा, आर. जे आकांक्षा, संजय रजक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment