बीते कुछ दिनों से बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार चर्चा में बने हुए हैं। निशांत के सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई है। जदयू सूत्रों के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ता भी जेडीयू में उनके आने की मांग उठा रहे हैं। इसी बीच नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि जब समय आएगा तो सब सामने आ जाएगा, थोड़ा इंतजार कीजिए, जो भी फैसला लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे।मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि निशांत कुमार की सोच अच्छी है। राज्य के बारे में जानकारी भी अच्छी है। मैं उनका स्वागत करता हूं। लेकिन सिर्फ हमारी राय से नहीं चलेगा। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा बिहार की राजनीति में चर्चा में रहते हैं। कभी बेटे को लेकर, कभी अपने काम को लेकर, जब समय आएगा तो सब कुछ दिखने लगेगा, थोड़ा इंतजार कीजिए, धैर्य रखिए। नीतीश कुमार को जो ठीक लगता है, बिहार की जनता जो ठीक लगता है, देश की जनता को जो ठीक लगता है। उसी के अनुसार नीतीश कुमार फैसला लेते हैं।
वहीं निशांत कुमार के जेडीयू में शामिल होने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि अपनी-अपनी सोच का सवाल है। किसी की सोच राजनीति में आने की है, समाज की सेवा की है, तो उसे कौन रोक सकता है। समाज सेवा तो दुनिया में हर कोई करना चाहता है। निशांत कुमार की सोच अच्छी है। राज्य के बारे में जानकारी भी है। अभी तो उन्होने अपने पिता के लिए जनता से वोट देने की अपील की है, क्योंकि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश ने सभी जाति-धर्म, वर्गों के लिए काम किया है।

नीतीश के बेटे निशांत की जदयू में एंट्री की अटकलों पर बोले मंत्री श्रवण कुमार- थोड़ा इंतजार कीजिए…
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment