प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोई अपनों से बिछड़ जा रहा है तो किसी का कुछ सामान कहीं छूट जा रहा है। इसी दौरान बीते 27 जनवरी को महाकुंभ में गेट नंबर 4 से बेगूसराय के तेघड़ा, दनियालपुर निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला किरण देवी लापता हो गई है।
लापता किरण देवी के पति शंकर महतो ने बताया कि सभी संगम में स्नान करने आए थे इसी दौरान भारी भीड़ में उनकी पत्नी लापता हो गई। हालांकि पुलिस की बेहतर व्यवस्था के चलते खोए हुए लोग अपनों से मिल रहे हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही हैं। वहीं शंकर महतो ने लोगों से अपील की हैं कि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी मिले तो इन नंबर शिवम- 9229615286, किशोर- 9973828298 पर जरूर संपर्क करें।
Be First to Comment