मशहूर कथावाचक जया किशोरी एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रही हैं। जया किशोरी गया में आठ दिनों तक चलने वाले भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा करेंगी। इस यज्ञ का आयोजन परैया प्रखंड के दखनेर गांव में किया जाएगा, जो 1 से लेकर 8 फरवरी तक चलेगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांच कमेटियों का गठन किया गया है, जो दिन रात तैयारियों में जुटी हैं। उधर, जया किशोरी के दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमा भी काम में लग गया है। शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और कमेटियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। पुलिस और प्रसासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह की निर्देश जारी किए हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और हर पहलू की जानकारी ली है। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती यज्ञ स्थल पर की जाएगी। पार्किंग के साथ साथ दुकानों और ठेला लगाने वाले लोगों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। जया किशोरी के प्रवचन के लिए विशेष पंडाल और मंच बनाया जा रहा है।
उधर, जया किशोरी के प्रवचन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इलाके के लिए उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब जया किशोरी गया पहुंचेंगी और यज्ञ स्थल पर पहुंचकर प्रवचन करेंगीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने के संभावना जताई जा रही है।

फिर से बिहार दौरे पर आ रही मशहूर कथावाचक जया किशोरी, 8 दिनों तक सुनाएंगी प्रवचन
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment