Texas. इंसान ही नहीं बल्कि पक्षी भी सांपों से डरते हैं. ऐसे में अगर कोई छोटा सा पक्षी किसी खतरनाक सांप से भिड़ जाए तो आप क्या कहेंगे, वो भी अपने अंडों को बचाने के लिए. दरअसल, अमेरिका के टेक्सास में ऐसा ही कुछ दे’खने को मिला. जब एक मुर्गी ने उसके अंडा चोरी करने वाले सांप को ऐसा सबक सिखाया कि सब हैरान रह गए.
मामला, अमेरिका के टेक्सास का है. जहां रहने वाली सारा एलिसन के घर में एक सांप रोजा’ना मुर्गी के अंडा चोरी कर लेता था. उ’नकी मुर्गी का नाम बर्नाडेट है. इस बा’र जब बर्नाडेट ने अंडे दिए तो वो उन पर बै’ठी गई. इसी दौरान रैटल’स्नेक मुर्गी के अंडे चुराने के इरादे से आया. उस’ने इस बात को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया कि बर्नाडे’ट अंडों के ऊपर बैठी हुई है.
सांप धीरे से अं’डों के बीच में पहुंच गया, मगर बर्ना’डेट भी शा’यद पूरी तै’यारी से बैठी थी. उसने हि’म्मत दि’खाई और सां’प के आने के बाव’जूद न उठी और न भा’गी. अंडा चुराने आए सांप को मुर्गी ने अच्छा सबक सि’खाया. मुर्गी चुप’चाप अपने अंडों पर डटी रही और सां’प उसके नीचे दबा रहा.
कुछ देर के बाद बर्ना’डेट सांप और अंडों के ऊ’पर बैठी हुई थी. जब सारा वहां पहुंची तो उन्हों’ने बर्नाडेट को सांप और अंडों के ऊपर बैठे देखा. उसके बाद उन्हो’ने अपने मोबा’इल फोन से इस नजारे को कैद कर लि’या. सारा ने इस पूरी घ’टना को फे’सबुक पर भी पो’स्ट कर दिया. अब उन’की यह त’स्वीर वा’यरल हो रही है. सारा ने अ’पनी पोस्ट में लि’खा कि वह अस’मंजस में हैं, कैसे इस स्थिति से निप’टा जाए कि दोनों में से कि’सी जीव को नुक’सान न हो.
Be First to Comment