औरंगाबाद पहुंचे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से तीखा हमला बोला है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नहीं बल्कि साढ़े तीन लोग सरकार चला रहे हैं। उन्होने कहा कि सीएम से भी उपर सुपर सीएम हैं, वह सुपर सीएम डीके बॉस हैं हालांकि उन्होने डीके बॉस के नाम का खुलासा करने से परहेज किया।तेजस्वी इतने पर ही नही रूके। उन्होंने आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेल्थ कार्ड जारी किए जाने की मांग कर दी और कहा कि उम्र के एक पड़ाव पर शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ ही जाती हैं। ऐसी समस्याएं नीतीश कुमार के साथ भी हैं। अब वह सरकार चलाने के लिए फिट नहीं हैं। नीतीश कुमार अब थक चुके है और थके हुए आदमी और रिटायर्ड अधिकारी से बिहार नहीं चलने वाला है। बिहार के लोगों ने उन्हे 20 साल मुख्यमंत्री के रूप में देख लिया है।
उन्होंने कहा कि एक ही जमीन पर 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज डालने पर जमीन खराब हो जाती है। बिहार में नया बीज डालने की जरूरत है। इस जरूरत को जनता भी पहचान रही है क्योंकि अब उनके पास कुछ करने का न तो स्टेमिना है, न विजन और ना ही कोई ब्लू प्रिंट है। वेह खुद ही कहते है कि अब बिहार में करने को कुछ बचा नही है। मतलब उनके पास कुछ करने की क्षमता ही नहीं बची है। जनता अब नीतीश कुमार को दूर करने वाली है और विधानसभा चुनाव में उनका दूर होना तय है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में राजद-कांग्रेस का गठबंधन आज भी बरकरार है। यह मिथ्या प्रचार किया जा रहा है कि गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था। कांग्रेस से हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले से था, आज भी है और विधानसभा चुनाव में भी रहेगा। इसमें किंतु-परंतु की कही कोई गुंजाइश नही है। तेजस्वी ने राहुल गांधी के बिहार के जातीय सर्वे पर दिए गए बयान को सही ठहराया। जब जातीय सर्वे के आंकड़ों का राज्य सरकार कोई उपयोग ही नहीं कर रही है तो फिर सर्वे कराने के मायने ही क्या रह गए? राहुल गांधी ने इसी वजह से जातीय सर्वे पर सवाल उठाया है।

“बिहार में नीतीश कुमार नहीं, साढ़े तीन लोग चला रहे सरकार”, तेजस्वी यादव
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment