पटना: बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। यह दो दिवसीय आयोजन है, जिसमें देशभर के पीठासीन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने और संसदीय परंपराओं के पालन पर बल दिया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अपने संबोधन में इस सम्मेलन को बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया।
कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपसभापति डॉ. रामवचन राय, जेडीयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे।
Be First to Comment