बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नियुक्त कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के लगभग 60 शिक्षक पिछले 13 महीनों से बिना वेतन के सेवा दे रहे हैं। इस लंबे समय तक वेतन न मिलने के कारण इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए विश्वविद्यालय के व्याकरण, ज्योतिष, दर्शन और हिंदी विभाग के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पत्र लिखकर वेतन भुगतान की मांग की है।इन शिक्षकों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में भी काफी मुश्किल हो रही है।
नवनियुक्त शिक्षकों ने पत्र में बताया है कि वे देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आकर सेवा दे रहे हैं। परिवार चलाने के लिए हर महीने खर्च होता है, लेकिन वेतन न मिलने के कारण उन्हें उधार लेकर और कर्ज लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। अब तो लोग उन्हें कर्ज देने से भी मना कर रहे हैं।
शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2023 में विश्वविद्यालय में योगदान दिया था। तब से लेकर अब तक लगभग 19 महीने हो चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल तीज-त्योहारों के समय ही कुछ महीनों का वेतन मिला है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया है कि सरकार से धनराशि नहीं मिलने के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है।

बिहार के चार दर्जन से अधिक शिक्षकों को कई महीनों से नहीं मिली सैलरी, राज्यपाल और सीएम से लगाई गुहार
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment