Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR में एनडीए प्रत्याशी ने ते’ज किया जनस’म्पर्क अभि’यान, कहा-विकास को ग’ति देने हेतु एनडीए की बनाये सरकार

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं द्वारा रै’लियों का दौर चल रहा है. इस बीच मुजफ्फरपुर में नगर विकास व आवास मंत्री सह नगर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा भी चुनाव प्र’चार में जोर-शो’र से जुटे हैं. आज शनिवार को वे इमलीचट्टी स्थित गुजरती मोहल्ला, वार्ड 35 के सीपीएन कॉलोनी, चकवासु, शास्त्री नगर, वार्ड 46 के आजाद कॉलोनी में जनसंवा’द किया और राष्ट्र निर्माण और शहर के विकास में योगदा’न देने हेतु अपनी भागीदा’री निभाते हुए एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल की.

जनसंवाद के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने मोदी सरकार की उपल’ब्धियों और बिहार सरकार के कामों से अवग’त कराया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विप’क्ष पर भी ज’मकर निशाना सा’धा और उन्हें तमाम मु’द्दों पर घे’रा. जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा महिलाएं आ’त्मनि’र्भर हो रही हैं, प्रधानमंत्री आवास यो’जना में भी जिनके पास जमीन है, उनका घर बनाकर दे रही है, जिनके पास जमीन नहीं है, उनके लिए आवासीय यो’जना बनाकर फ्लैट दिए गए हैं, महिलाओं को उज्ज्व’ला यो’जना सहित अन्य योज’नाओं का भी लाभ मिला है.

महिला सश’क्तिकरण का सबसे ज्यादा काम भाजपा सरकार ने किया है. गुजराती मोहल्ले के यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के घर के लोग हैं, इनकी जो भी सम’स्यायें हैं उनका निराक’रण जल्द होगा, 2022 तक पक्के मकान देने की योजना नरेंद्र मोदी की है, जो जल्द ही पूरी होगी. उन्होंने कहा की पचासों वर्ष पहले यह लोग गुजरात से आकर यहाँ बस गए थे, और बिहार के लोगों ने इन्हे गले लगाने का काम किया है, तो अब यह गुजराती मोहल्ला नहीं रहा बल्कि बिहारी मोहल्ला हो गया हैं.

गाँव मोहल्लों में जाकर यह कपडे बे’चने का काम करतीं हैं जो काफी दुखद है, जल्द ही इन्हे पक्की दुकाने भी आवंटित की जाएँगी जिससे इनकी रो’जी रोटी चलेगी और इन्हे मोहल्लों में घू’मना नहीं पड़ेगा. जनसभा को सम्बोधित करने से पूर्व मंत्री श्री शर्मा शीतला माता की मंदिर में पूजा भी की और कैं’सर बी’मारी से पी’ड़ित एक बच्चे को देखने उसके घर भी गए.

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *