Press "Enter" to skip to content

अब मोबाइल से फोटो लेकर नहीं काट सकेंगे चालान, एडीजी ने जारी किया नया फरमान

पता : राज्य में अब पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरों से तस्वीर लेकर चालान नहीं काटेंगे। हर हाल में हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) से ही चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) यातायात सुधांशु कुमार ने इस बाबत सभी आइजी, डीआइजी व एसपी को निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही दारोगा रैंक से नीचे के पुलिसकर्मी चालान काटने के अधिकारी नहीं होंगे। मालूम हो कि यह नियम पहले से प्रभावी है, मगर इसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को एक बार फिर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो इसके पीछे की वजह कई जगहों से शिकायत मिलना बताया जा रहा है। दरअसल, पुलिस मुख्यालय को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कई जिलों में सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरे से गाडियों की नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर बाद में एचएचडी से ई-चालान जेनरेट कर रहे हैं। इसके अलावा दोरागा रैंक के नीचे के पुलिसकर्मियों के द्वारा भी काहन चालकों को चालान का डर  दिखाकर जुर्माना वसूला जा रहा था। इससे लोगों को न सिर्फ परेशानी हो में रही थी बल्कि जांच के नाम पर कर सड़कों पर जाम की समस्या भी हो रही थी। IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)इधर, राज्य के सभी जिलों में लाल-पीली पर्ची पर कटने वाले मैनुअल चालान को पहले ही पूरी तरह बंद किया जा चुका है। इसकी जगह नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान करने के लिए जिलों को 1800 से अधिक हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) दिए गए हैं। पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार, एचएचडी मशीनों से ई-चालान करने और खींची जाने वाली तस्वीरों में अक्षांश-देशांतर के साथ तारीख और समय भी अंकित होता है। इससे ई-चालान की व्यवस्था में पारदर्शिता रहती है। इसी पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए फिर से आदेश जारी किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *