पीएम मोदी ने बि’हार चुनाव के लिए अपनी पह’ली रैली सा’साराम में की। उन्होंने वि’पक्ष पर जमकर निशाना साधा। ला’लू परिवार से लेकर क’श्मीर तक का जिक्र किया। पी’एम मोदी ने इस दौरान 2015 में JDU-RJD सर’कार पर भी बा’त की और क’हा कि 18 म’हीने में लालू परि’वार ने बड़े-बड़े खेल किए। अप’नी पह’ली सभा में मोदी ने बिहार के सी’एम नी’तीश कु’मार के साथ मंच सा’झा किया।
बिहार की पह’ली रैली में पीएम ने राम’विलास पास’वान और रघुवंश प्र’साद सिंह को याद कर श्रद्धां’जलि दी। पी’एम नरेंद्र मोदी ने क’हा कि हाल ही में बि’हार ने अपने दो स’पूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लो’गों की दश’कों तक से’वा की है। मेरे करी’बी मित्र और गरी’बों, दलि’तों के लिए अ’पना जीवन सम’र्पित करने वाले और आ’खिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पास’वान जी को मैं श्रद्धा’जंलि अर्पित कर’ता हूं। इसके साथ ही पी’एम नरेंद्र मो’दी ने कहा कि बा’बू रघुवंश प्र’साद सिंह जी ने भी गरी’बों के उ’त्थान के लिए निरं’तर काम कि’या। वो भी अब ह’मारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें भी अ’पनी श्रद्धां’जलि अर्पित क’रता हूं। उन्हों’ने कहा कि मैं बि’हार के लोगों को इतनी बड़ी आ’पदा का डट’कर मुका’बला करने के लिए बधाई देना चा’हता हूं। पीएम नरेंद्र मो’दी ने कहा कि दु’निया के बड़े-बड़े अ’मीर देशों की हा’लत किसी से छि’पी नहीं है। अगर बि’हार में तेजी से का’म न हुआ होता तो ये महा’मारी न जाने कितने सा’थियों की, हमारे परिवार’जनों की जान ले लेती, कितना बड़ा हाहा’कार मचता, इ’सकी कोई कल्पना नहीं कर स’कता।
Be First to Comment