बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन ने पटना के गांधी मैदान में पिछले 24 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों की टीम के द्वारा कराई गई है। शुक्रवार की देर शाम डॉक्टरों की टीम गांधी मैदान में पहुंची और पीके का हेल्थ चेकअप किया।
दरअसल, 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान में गुरुवार की शाम से ही प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जिला प्रशासन ने उनके आमरण अनशन को अवैध बताकर उन्हें अनशन समाप्त करने को कई बार कहा लेकिन पीके अपना अनशन नहीं तोड़ रहे हैं।
पीके के आमरण अनशन के 24 घंटा से अधिक बीत जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप कराया गया है। शुक्रवार की शाम साढ़े 8 बजे पटना के प्रसिद्ध डॉक्टर राजीव रंजन ने उनके स्वास्थ्य की जांच की।
स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें हल्का ब्रोंकाइटिस के लक्षण हैं। ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। हालांकि, फिलहाल उनके स्वास्थ्य में कोई गंभीर खतरे की बात नहीं है। सभी वाइटल्स नॉर्मल हैं, और उनके स्वास्थ्य की स्थिति भी नॉर्मल है।
Be First to Comment