Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश के दौरे की तैयारी तेज, आयुक्त ने लिया जायजा

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम‌ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को डीएम व एसएसपी सहित जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ नरौली का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारी का जायजा लिया। इस क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने ‌मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, वाहनों का मूवमेंट एवं पार्किंग की व्यवस्था, दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति तथा पंचायत सरकार भवन एवं वृहद आश्रय गृह में होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पांच जनवरी को नरौली स्थित वृहद आश्रय गृह पहुंचेंगे, जहां विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्यारंभ का कार्यक्रम निर्धारित है। आयुक्त ने भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बिन्दा में पंचायत सरकार भवन तथा उसके परिसर स्थित जीविका भवन, मनरेगा पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, आरटीपीएस काउंटर आदि की तैयारी एवं गतिविधि की जानकारी ली। आयुक्त एवं डीआईजी ने डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ शहर के अन्य स्थलों का भी भ्रमण कर आवश्यक तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही समाहरणालय सभागार में होनेवाली समीक्षा बैठक की तैयारी के बारे में भी पूछताछ की। इस मौके पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम मनोज कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, डीएसपी पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला सहित बोचहां, मुरौल, मीनापुर के बीडीओ और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मनरेगा पार्क और फुलवारी को देखा

अधिकारियों की टीम मनरेगा पार्क और फुलवारी को देखा। डीएम ने कहा कि इसमें और फूल लगाने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र के लिए यह पार्क धरोहर है। परिसर में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र देखा तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद परिसर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को देखा। एएनएम मंजू कुमारी, एएनएम आर अर्चना कुमारी एवं सीएचओ संजय परासर से बात की। जीविका भवन के पास पदाधिकारियों से जानकारी ली।IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

रूट प्लान और विधि व्यवस्था पर चर्चा

सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान विशेष रूप से रूट प्लान और विधि व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। वहीं, संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए। बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एडिशनल डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर, नगर डीएसपी सीमा देवी और कई डीएसपी सहित संबंधित क्षेत्र के थानेदार मौजूद रहे।नये साल में सौगात की उम्मीद

नये साल में जिलावासियों को सीएम से सौगात मिलने की संभावना है। इसमें शहर के रिंग रोड बाईपास में मुजफ्फरपुर पूर्वी क्षेत्र में अधूरा पड़ा पटना-हाजीपुर मार्ग के मधौल से मनियारी, काजी इंडा, मुशहरी के मणिका रजवाड़ा या नरौली बुधनगरा होते दरभंगा फोरलेन में मझौली या बखरी में दरभंगा फोरलेन तक रिंग रोड शामिल है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *